कॉलेज से परीक्षा देकर निकले BSC के छात्र की 10-12 गुंडों ने कर दी पिटाई, VIDEO वायरल

  • 5 years ago
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में गुंडों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है. ताजा मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है, जहां पर शुक्रवार को एक मामूली विवाद में बीएससी के छात्र को गुंडों ने सरेराह खुलेआम जमकर पीटा और लोग तमाशबीन बन देखते रहे. कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया है. घटना जिले के महाराजा कॉलेज तिराहे की है, जहां पर कॉलेज से पेपर देकर आ रहे एक छात्र की करीब 7 गुंडों ने मिकर लात-घूसों से पिटाई कर दी. इसके बाद गुंडे छात्र को अपनी बाइक पर उठाकर ले गए. इस बीच छात्र किसी तरह उन गुंडों से अपनी जान बचाकर भागा. फिलहाल, पीड़ित छात्र द्वारा शिकायत देने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Recommended