Lakshadweep सांसद Mohammad Faizal की संसद सदस्यता बहाल, सजा के बाद हुई थी रद्द | वनइंडिया हिंदी
  • last year
लक्षद्वीप के एनसीपी सांसद मोहम्मद फैजल को बड़ी राहत मिली है. लोकसभा सचिवालय ने मोहम्मद फैजल की लोकसभा सदस्यता फिर से बहाल कर दी है. लक्षद्वीप के सांसद पीपी मोहम्मद फैजल को हत्या के प्रयास में दोषी करार देते हुए स्थानीय कोर्ट ने 11 जनवरी को 10 साल की सजा सुनाई थी. जिसकी वजह से जनप्रतिनिधि कानून के तहत उनकी लोकसभा सदस्यता चली गई थी। लेकिन हाई कोर्ट ने स्थानीय कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी, जिसके बाद लोकसभा सचिवालय ने मोहम्मद फैजल की सदस्यता को फिर से बहाल कर दिया है। मोहम्मद फैजल 2019 के लोकसभा चुनाव में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार थे और इस चुनाव में उन्हें जीत मिली थी।

Lakshwadeep MP Mohammad Faizal, loksabha, lakshdeep, mohammad faizal, लोकसभा, मोहम्मद फैजल, लोकसभा सांसद, लक्षदीप,Lakshadweep MP Mohammad Faisal,Supreme court,Loksabha Secretariat,सुप्रीम कोर्ट,मोहम्मद फैजल,लोकसभा सचिवालय,मोहम्मद फैजल की सदस्यता बहाल,oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

# MohammadFaizal #Lakshwadeep #Loksabaha
Recommended