धूप में चक्कर क्यों आते हैं | धूप में चक्कर आने का कारण क्या है | Boldsky
  • last year
गर्मी के मौसम में धूप और बढ़ते तापमान की वजह से पसीना, चक्कर आने जैसी समस्याएं अक्सर लोगों में होती हैं। धूप में जाने पर तेज चक्कर आना और बेहोशी आम समस्या नहीं है। ज्यादातर लोग इसे सामान्य समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन ऐसा करना आपके लिए बहुत हानिकारक हो सकता है। वैसे तो चक्कर आने या बेहोश होने के लिए कई कारण जिम्मेदार होते हैं, लेकिन सिर्फ धूप में जाने पर चक्कर आना शरीर में कुछ चीजों की कमी का लक्षण हो सकता है। अगर आप भी धूप में जाते ही इस परेशानी का शिकार हो जाते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं धूप में चक्कर क्यों आते हैं और इस परेशानी से बचने के लिए क्या करें?

Due to sunlight and rising temperature in the summer season, problems like sweating, dizziness often occur in people. Dizziness and fainting are not common problems when exposed to sunlight. Most people ignore it as normal, but doing so can be very harmful for you. Although many reasons are responsible for dizziness or fainting, but dizziness only after going in the sun can be a symptom of deficiency of some things in the body. If you also become a victim of this problem as soon as you go in the sun, then let us tell you why you get dizzy in the sun and what to do to avoid this problem?

#Dizziness #Sunlight
Recommended