जेसीआई आन्या के सदस्यो द्वारा होली का भव्य आयोजन

  • last year
जे सी आई आन्या द्वारा एक स्थानीय होटल में कार्यक्रम का आगाज बहुत ही मनोरंजक तरीके से फूल और गुलाल की होली से किया गया। चारो ओर आसमान में उड़ते अबीर गुलाल ने माहौल को रंगों से सराबोर कर दिया।
सभी मेंबर्स के लिए हाउसी गेम कराई गई और गिफ्ट दिया गए। इसके अलावा डांस एक्ट्विटी कराई गयी और उपहारस्वरूप सबको दुपट्टे प्रदान किये गए। इसी के साथ मौजूद मेंबर्स ने संगीतमय प्रस्तुतियां दी। जैसे ही रंगारंग कार्यक्रम और गुलाल की होली का दौर थमा चार्टर प्रेसिडेंट शिखा, सचिव इशिका और कोषाध्यक्ष ऋतु सिंघल ने होली गीतो पर मनमोहक प्रस्तुति दी।
गोपी और कृष्ण रूप में सजी दीपिका और नेहा ने खूब हुरंगा किया।
आज के कार्यक्रम का संचालन संस्थापक् जेसी निधि शर्मा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वर्तमान अध्यक्ष अर्चना सिंह का विशेष योगदान रहा।
इस मौके पर जतिका,सोनम, सविता, बिपना, तनिमा,सरिता, श्वेता, गुंजन, अनिता आदि उपस्थित थे।

Recommended