Jammu Kashmir में मिले Lithium के भंडार से बदलेगी देश की किस्मत, लेकिन कश्मीर का क्या?
  • last year
खबर है की भारत में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा लिथियन का भंडार मिला है। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) के मुताबिक जम्मू कश्मीर के सलाल-हैमाना इलाके में करीब 5.9 मिलियन टन लिथियम भंडार है. ये खोज भारत के लिए रणनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है..इस खोज से भारत की बैटरी इंडस्ट्री दुनिया में छा जाएगी.

साथ ही इस खोज से भारत की ज़रूरतें भी पूरी हो सकती है. आज हम लिथियम बैटरी के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहते है. हम हमारी ज़रूरत का 80 प्रतिशत लिथियम आयरन बैटरी चीन से खरीदते है जिसके चलते हमारे यहां इलेक्ट्रिक व्हीकल काफी महँगी है. तो ये एक अच्छी खोज है.

#lithium #gsindia #india #narendramodi #nitingadkari #battery #electricvehicle #hwnews

Recommended