Karnataka में मिला 1600 टन Lithium का भंडार, China से निर्भरता होगी खत्म? | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Reserves of lithium, a rare metal critical to build batteries for electric vehicles, have been discovered in Mandya, 100 km from Bengaluru - a find that should boost local manufacturing of EV batteries. Researchers at the Atomic Minerals Directorate, a unit of India's Atomic Energy Commission, have estimated lithium reserves of 14,100 tonnes.

भारत में अपना लिथियम का भंडार मिल गया है. कर्नाटक में बेंगलुरु से लगभग 100 किलोमीटर दूर मांड्या में लिथियम का भंडार मिला है. वैज्ञानिकों का अनुमान है कि ये भंडार 1600 टन का हो सकता है. अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक मांड्या में आधा से 5 किलोमीटर तक के दायरे में लगभग 30,300 टन एलआई 20 उपलब्ध होने का अनुमान है, जो लिथियम मेटल के लगभग 14,100 टन के बराबर है.

#Lithium #KarnatakaLithiumReserve #OneindiaHindi

Recommended