Gaya में Naxal प्रभावित इलाके की इन महिलाओं ने अपने हाथों लिखी खुद की तकदीर | वनइंडिया हिंदी

  • last year
बिहार (Bihar) के गया जिले (Gaya District) का बांके बाजार (Banke Bazar) कभी नक्सलियों (Naxal)का गढ़ माना जाता था. नक्सली गतिविधियों के चलते कभी यहां के लोग भी परेशान रहा करते थे. लेकिन अब यहां की हवा बदल चुकी है. अब यहां डर का नहीं बल्कि किसानी (Farmer)और कमाई का राज है. यहां की महिलाओं (Women) ने अपनी तकदीर खुद के हाथों लिखनी शुरू कर दी है. अब यहां की महिलाएं लेमनग्रास की खेती (Lemon Grass Farming)करती हैं. इन्होंने एक संस्था भी बनाई है, जिसका नाम बांके बाजार महिला फार्मर कंपनी (Banke Bazar Mahila Farmer Company) है. इससे करीब एक हजार महिलाएं जुड़ीं हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को दिन दूनी रात चौगुनी कर रही हैं. इनको एक संस्था का साथ भी मिला है. जिससे उनके पंखों को उड़ान भी मिल गई है.

lemon grass farming, lemon grass, lemongrass farming, lemon grass oil, lemongrass farming in india, lemon grass plant benefits, gaya naxal area, women do farming, lemon grass benefits, lemon grass plant, lemon grass farming profit, lemon grass ki kheti, lemon grass cultivation, how to make grow lemongrass farming in india, farming business, lemon grass farming in bihar, oneindia hindi, वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#LemonGrassFarming
#Bihar
#NaxalAffectedArea
#Gaya

Recommended