West Bengal के जिले में Mid-Day Meal में पहले मिला Snake और अब मिला चूहा और छिपकली | Mamata Banerjee
  • last year
देश में मिड डे मील की गुणवत्ता को लेकर हमेशा से ही राजनीति होती रही है। लेकिन स्कूल में बच्चों को मिल रहे इस मिड डे मील की गुणवत्ता को हमेशा से ही सरकार ने अनदेखा किया है और लापरवाही दिखाई है। ऐसे ही मिड डे मील को लेकर लापरवाही के तीन मामले पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से सामने आये है। मालदा जिले में एक बार नहीं बल्कि तीन बार खाने में सांप चूहा और छिपकली मिले हैं चलिए बताते है आपको क्या है पूरी खबर। पश्चिम बंगाल के मालदा के एक स्कूल में मिड-डे मील में चूहे और छिपकली मिलने की खबर सामने आयी है। मालदा के डीएम नितिन सिंघानिया के मुताबिक मिड-डे मील में मरी हुई छिपकली और चूहा मिलने के बाद जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

#MamataBanerjee #WestBengal #MidDayMeal #Malda #MidDay #Meal #Snake #Dead #Rat #Lizard #School #Lunch #FoodSafety #HWNews
Recommended