Noorjahan कैसे बन गईं Mughal वंश की इकलौती महिला शासक | वनइंडिया हिंदी *History

  • last year
मुगल वंश (Mughal Emperor)से केवल एक ही महिला ने शासन किया है. यानी महारानी बनी हैं. वो जहांगीर (Jahangir)की 20वीं पत्नी थीं. वो किसी राजघराने से ताल्लुक भी नहीं रखती थीं. लेकिन अपनी तेजतर्रार दिमाग के चलते उन्होंने ये मुकाम हासिल किया. दिमाग तेज होने के साथ शारीरिक रूप से भी वो काफी मजबूत थीं. इंदु सुंदरेसन (Indu Sundersen) की किताब ‘द ट्वेंटिएथ वाइफ’ (The twenth wife) के मुताबिक 31 मई 1577 को आज के अफगानिस्तान (Afganistan) के कंधार (Kandhar)में नूरजहां (Noorjahan) का जन्म हुआ था. वो किसी राजघराने में पैदा नहीं हुईं थीं. उन्हें जहांगीर (Jahangir) के हरम में भेज दिया गया. जहां उन्होंने अपनी तेजतर्रार दिमाग और पर्सनालिटी की छाप छोड़नी शुरू कर दी. उनकी चर्चा जहांगीर तक पहुंची. नूरजहां के तेज से प्रभावित होकर जहांगीर ने उनसे निकाह कर लिया. ऐसे में वो जहांगीर की 20वीं बीबी बनीं और जहांगीर ने ही उनका नाम मेहर उन निसा (Mehar un nisha) से बदल कर नूरजहां रखा. जिसका मतलब होता है लाइट ऑफ द वर्ल्ड. (Light of the World)

mughal emperor, mughal history, noorjahan, noorjahan and mugal emperor, mughal emperor jahangir, mughal noor jahan, mughal emperor jahangir wife, mughal history, wife of mughal emperor jahangir, history of mughal empire,emperor jahangir, mughals, mughal emperor jahangir twentieth wife, mughal emperor history, how shah jahan became the mughal emperor, empror jahangeer, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#noorjahan
#jahangir
#onlymughalemperor

Recommended