Mughal Emperor Jahangir को बाथरूम में दरबार लगाने के अलावा थीं कई अनोखी आदतें | वनइंडिया हिंदी

  • last year
जहांगीर (Jahangir)अकबर (Akbar) के सबसे बड़े बेटे थे. जिन्हें हम सलीम (Salim) के नाम से भी जानते हैं. जहांगीर का शासनकाल 1605 से लेकर 1627 तक रहा. जहांगीर अपने ग़ुसलख़ाने (Bathroom) में दरबार लगाते थे. हालांकि इस परंपरा की शुरुआत जहांगीर ने नहीं की थी. इसकी शुरुआत शेरशाह सूरी (Shershah Suri) ने की थी. जहांगीर शराब (Liquor) और अफीम का भी शौकीन था. इस बात का जिक्र जहांगीर ने खुद अपनी बायोग्राफी (Biography)‘तुज़ूके-जहाँगीरी’(Tujuk E Jahangiri) किया था. जिसके मुताबिक एक दिन में वो 20 प्याला शराब पी जाया करते थे. जहांगीर को न्याय की जंजीर के लिए जाना जाता था. जहांगीर के दरबार में दूत सर टॉमस रो (Sir Tomas Row)के मुताबिक जहांगीर और नूरजहां (Noorjahan)ने बैलगाड़ी की भी सवारी की थी.

jahangir, mughal emperor jahangir, jahangir mughal emperor, mughal emperor, mughal empire history, mughal emperors, jahangir mughal, mughal king jahangir, jahangir mughal emperor in hindi, history of jahangir mughal emperor, history of mughal emperor jahangir, mughal emperor jahangir biography, jahangir tomb, tombs of mughal emperor jhangir and asif jah, jahangir emperor, oneindia plus, oneindia plus news, वनइंडिया प्लस, वनइंडिया प्लस न्यूज़

#jahangir
#mughalemperorjahangir
#biographyofjahangir

Recommended