महापौर और पार्षदों के कार्यकाल के 5 साल पूरे, हुआ भव्य विदाई समारोह

  • last year
मंगलवार को नगर निगम सदन में पार्षदों और महापौर का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस बार सदन की कार्यवाही में मुद्दों की जगह ठहाके गूंजे। पार्षदों ने एक-दूसरे को गले मिलकर नम आंखों से विदाई दी। महापौर ने इस भावुक पलों को खुशनुमा करने के लिए हंसते-हंसते कट गए रस्ते... जिंदगी यूं ही चलती रहे गाना भी गाया।

Recommended