राज्यसभा सदस्यों के विदाई समारोह पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी, हर सांसद ने देश के लिए किया काम

  • 6 years ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में लगातार हंगामे की बीच बुधवार को राज्यसभा की कार्यवाही में रुकावट पर खेद जताया. प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकसभा में जो हो रहा है, वही राज्यसभा में करने की जरूरत नहीं है. प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी राज्यसभा के रिटायर्ड सदस्यों के लिए उनके विदाई भाषण के दौरान आई. उन्होंने कहा, “इस सदन में ऐसे बहुत कम लोग हैं, जो किसी पार्टी की विचारधारा से नहीं जुड़े हैं. यहां के ज्यादातर सदस्य किसी न किसी वैचारिक पृष्ठभूमि से हैं. इसलिए यह स्वाभाविक है कि वे सदन में अपना नजरिया बनाने करने की कोशिश करते हैं. लेकिन हम यह भी उम्मीद रखते हैं कि यह जरूरी नहीं है कि जो भी कुछ लोकसभा में घटित होता है, उसका राज्यसभा में भी अनुसरण किया जाए.”