Airtel ने 57% बढ़ाए बेसिक Plans के दाम, अब 99 नहीं 155 रुपये से शुरु होंगी कीमतें, वैलिडिटी भी घटी
  • last year
Utility News Airtel Recharge Plans: मोबाइल उपभोक्ताओं (Mobile Users) पर जल्दी ही महंगाई की तगड़ी मार पड़ने वाली है। समाचार एजेंसी पीटीआई (News Agency PTI) के मुताबिक एयरटेल (Airtel) ने हरियाणा (Haryana) और ओडिशा (Odisha) में अपने रीचार्ज प्लान (Prepaid Recharge Plan) की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की है। इन राज्यों मिनिमम रिचार्ज की कीमत 57% बढ़ा दी है। अब मिनिमम रिचार्ज के लिए 99 रुपए की जगह 155 रुपए चुकाने होंगे। इसके अलावा नए प्लान में वैलिडिटी (Validity) भी 28 दिन की जगह 24 दिन की मिलेगी। सूत्रों की मानें तो एयरटेल जल्दी ही पूरे देश में इस बढ़ोत्तरी को लागू कर सकता है।

#Airtel #AirtelRechargeOffer #AirtelPlans #PrePaidRecharge #ReChargePlans
Recommended