Uttar Pradesh News: क्यों फरार हैं सपा विधायक Irfan Khan, जल्द कुर्क हो सकती है उनकी संपत्ति
Uttar Pradesh News: कानपुर से सपा विधायक इरफान सोलंकी (SP MLA Irfan Solanki) की मुश्किले इन दिनों कम होती नहीं दिख रही है... सोलंकी पर फर्जी आधार कार्ड (Irfan Solanki Fake Aadhar Card) का इस्तेमाल करके हवाई यात्रा करने का आरोप लगा है... पुलिस ने बताया कि इरफान ने नकली नाम से दिल्ली और मुंबई की हवाई यात्रा की है...आधार कार्ड (Aadhar Card) में उनकी तस्वीर थी... लेकिन नाम अशरफ अली (Ashraf Ali) लिखा हुआ था... ऐसे में पुलिस ने इरफान (Irfan Solanki Brother) और उनके भाई रिजवान सोलंकी (Rizwan Solanki) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है...
Category
🗞
News