Kisan Andolan:Farmers Will Block GT Road On November 24|किसानों का GT रोड जाम करने का एलान|Protest

  • 2 years ago
#KisanAndolan #FarmerProtest #Ambala
अंबाला में रेल चक्का जाम को लेकर किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने बड़ा ऐलान किया है। चढ़ूनी ने कहा है कि किसानों की चेतावनी के बाद रेलवे ने दर्ज सभी केस वापस ले लिए हैं, इसलिए अब 24 नवंबर को रेल का चक्का जाम नहीं होगा। अब इसी दिन मोहड़ा अनाज मंडी के पास जीटी रोड को जाम किया जाएगा। चढ़ूनी ने कहा कि सूबे के गृह मंत्री अनिल विज का किसानों के साथ मीटिंग को लेकर दिया गया बयान गुमराह करने वाला है।