Himachal के बाद Gujarat चुनाव पर नजर, जानें चुनाव के समय जब्त पैसों और शराब का आखिर होता क्या है?

  • 2 years ago
देश के कई हिस्सों चुनावी माहौल गर्म है। हिमाचल प्रदेश में चुनाव हो चुका है और गुजरात में चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। चुनाव के दौरान पैसा और शराब बांटने की खबरें आम हैं। ऐसे में पुलिस और एक्साइज डिपार्टमेंट हर चुनाव में काफी पैसा और शराब जब्त करते हैं। सवाल उठता है कि आखिर शराब और पैसे की जब्ती के बाद उनका क्या होता है? सबसे पहले बात करते हैं चुनाव के दौरान जो लाखों रुपये जब्त किए जाते हैं आखिर उनका क्या किया जाता है। हरियाणा के एक सीनियर पुलिस अधिकारी का कहना है कि चुनाव के दौरान जो पैसा पकड़ा जाता है उसे पुलिस इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौंप देती है। अगर, पैसे के सोर्स का पता हो, तो जिस व्यक्ति से पैसा पकड़ा गया है वह उस पैसे पर दावा कर सकता है। सोर्स सही होने पर पैसा उस व्यक्ति को मिल जाता है।
#gujaratelection2022 #electioncommission

Recommended