Gujarat Assembly elections: इस IPS अधिकारी ने BJP के टिकट के लिए नौकरी छोड़ी | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Gujarat IPS officer PC Baranda resigns to contest Assembly polls from Bhiloda .Chhota Udepur Superintendent of Police, P C Baranda, who has taken voluntary retirement from the Indian IPS to take the political plunge, is overtly confident of bagging the Bhiloda ticket as a BJP candidate even before the BJP could come out with its first list of candidates. Watch this video for more details.

गुजरात में चुनावी रंग पूरी तरह चढ़ चुका है। अधिकारियों पर भी इसका असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। एक आई.पी.एस. अधिकारी ने चुनाव लडऩे के लिए अपनी नौकरी से रिजाइन कर दिया है। पी सी बरांडा को भिलोदा विधानसभा सीट से भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया है। उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली है। गुजरात कैडर के आईपीएस अरावली जिले में भिलोदा से विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Recommended