Gujarat Assembly Elections: BJP ने जारी की 70 Candidates की list । वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Gujarat elections gain are in full swing. All were eagerly waiting for when the Congress and BJP, who played a key role in the Gujarat elections, would release their candidates list. In the same sequence, the BJP announced the names of its candidates for the Gujarat elections. A list of 70 candidates has been released from the party side. According to the information, Chief Minister Vijay Rupani will contest from Rajkot West, while Deputy Chief Minister Nitin Patel will contest the election from Mehsana. Gujarat BJP president Jitubhai Vaghani Bhavnagar will contest from the west. At the same time, tell you that in Gujarat, there is a voting for 182 seats.

गुजरात चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर है। सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि गुजरात चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाले कांग्रेस और बीजेपी अपने उम्मीदवारों की सूची कब जारी करेगी। इसी क्रम में गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया. पार्टी की तरफ से 70 उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट जारी की गई है. जानकारी के मुताबिक, मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी राजकोट पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे, जबकि डिप्‍टी सीएम नितिन पटेल मेहसाणा से चुनाव लड़ेंगे. गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतूभाई वघानी भावनगर पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे. वहीं आपको बता दे कि गुजरात में 182 सीटों के लिए मतदान होना है।
Recommended