Gujarat Election में रिश्ते दांव पर, कहीं भाई-भाई, तो कहीं ननद-भौजाई में है लड़ाई | वनइंडिया हिंदी

  • 2 years ago
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट (Candidates first list) जारी की. इसमें कई बड़े चेहरे शामिल हैं. खास बात ये है, कि पार्टियों की इस लिस्ट में कई ऐसे कंडिडेट है। जो आपस में करीबी रिश्तेदार हैं। कई दो आपस में एक दूसरे के भाई तक हैं। ऐसा ही है क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (Cricketer Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) के साथ। जिन्हें बीजेपी ने टिकट दिया है। वहीं उनकी बहन कांग्रेस से टिकट मांग रही हैं। और भाभी के सामने लड़ने को तैयार हैं।

Gujarat Assembly Election 2022, Jamnagar North Rivaba Jadeja, Gujarat Jamnagar Seat, Gujarat Ankleshwar Assembly constituency, Gujarat Jhagadiya Assembly, Jamnagar, Rivaba Jadega Jamnagar North, गुजरात चुनाव, जामनगर नॉर्थ, अंकलेश्वर, झागड़िया, रिवाबा जडेजा, oneindia hindi, वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#GujaratAssemblyElection #Gujaratchunav #rivabajadeja