Gujarat Election 2022: टिकट बंटवारे में हावी Congress के बागी और पाटीदार, ये है BJP का मास्टर प्लान
  • last year
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Chunav) कारण दिन-ब-दिन दिलचस्प होता जा रहा है।बीजेपी (BJP Candidate List) ने 160 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की तो उसमें पाटीदारों और कांग्रेस के बागियों का दबदबा साफ देखने को मिला। पाटीदार आरक्षण आंदोलन (Patidar Reservation Movement) के नायक हार्दिक पटेल (Hardik Patel) को अहमदाबाद के वीरमगाम (Ahmedabad Viramgam) से भाजपा उम्मीदवार (Hardik Patel BJP) बनाया गया है। साफ है कि बीजेपी इस बार कांग्रेस (BJP Vs Congress) और आम आदमी पार्टी (BJP Vs AAP) के मुकाबले में आने का कोई मौका नहीं देना चाहती।
Recommended