Gujarat: It is clear from Hardik's statements that his first choice is BJP. BJP is a party that gives development, peace and security. Secondly, there is no corruption in this government. At the same time, he has not ruled out going to the Aam Aadmi Party. AAP's strategy is definitely better than Congress. Its national leaders remain in the media headlines even for small things.
गुजरात: हार्दिक के बयानों से स्पष्ट है, कि उनकी पहली च्वाइस बीजेपी है. बीजेपी विकास, शांति और सुरक्षा देने वाली पार्टी है. दूसरा ये कि इस सरकार में करप्शन नहीं है. वहीं आम आदमी पार्टी में जाने से भी उन्होंने इंकार नहीं किया है. आप की रणनीति निश्चित रूप से कांग्रेस से बेहतर है. उसके राष्ट्रीय नेता छोटी-छोटी बातों को लेकर भी मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं.