South Korea Stampede: दक्षिण कोरिया Halloween Festival में मौत की भगदड़ |Seoul |वनइंडिया हिंदी*News
  • last year
दक्षिण कोरिया (South Korea) से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पर राजधानी सियोल (seoul) (seoul halloween) में कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर लोग सिहर उठे। यहां पर हैलोवीन फेस्टिवल (Halloween Festival) का आयोजन किया गया था। जहां देखते ही देखते इनती भीड़ बढ़ गई, कि उसे नियंत्रित कर पाना बेहद मुश्किल हो गया (South Korea Stampede)। फिर अचानक वो हुआ, जिसकी संभावना वहां बनती देखी गई (Stampede at South Korea Halloween festival)। अचानक हैलोवीन फेस्टिवल के लिए जमा भीड़ में भगदड़ मच गई (Halloween Festival Stampede)। जिसमें 151 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 100 से ज़्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस भगदड़ में मरने वालों में 19 विदेशी नागरिक भी हैं। दक्षिण कोरिया में इस दर्दनाक हादसे के बाद राष्ट्रपति यूं सुक-योल ने रविवार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दी है (south korea president Yoon Suk-yeol), जिसके बाद देश के झंडे को आधा झुका दिया गया है। भारत (India) ने भी इस हादसे पर अपनी गहरी संवेदना जताई है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल ने राष्ट्र के नाम एक लाइव संबोधन में कहा कि, यह वास्तव में भयावह है।

South Korea, Stamped in south Korea, south korea halloween, halloween, south korea halloween stampede, halloween crowd, halloween crowd in south korea, seoul, seoul halloween, what is halloween festival, Seoul Halloween crowd, deadly stampede in South Korea, south korea stampede, itaewon, south korea president, Yoon Suk-yeol, दक्षिण कोरिया में भगदड़, हैलोवीन, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#SouthKorea #SouthKoreaStampede #southkoreahalloweenstampede #halloweenstampede #stampede
Recommended