किसी भी राजनीतिक दल को रैलियों के आयोजन के लिए निर्वाचन अधिकारी से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा

  • 2 years ago
निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम पालमपुर डॉ अमित गुलेरिया, बताया कि विधानसभा चुनाव 2022 के नामांकन प्रक्रिया 17 अक्तूबर से 25 अक्तूबर 2022 तक चलेगी। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों और नामांकन दाखिल करने के इच्छुक लोगों की जानकारी के लिए बताया कि नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुक्रवार तक होगी। शनिवार, रविवार और सोमवार को दीपावली का अवकाश होगा। उन्होंने कहा कि इस बार नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुक्रवार तथा मंगलवार को 6 दिन होगी।उन्होंने कहा कि नेगोशिएबल एक्ट 1881 के अनुसार किसी भी छुटी वाले दिन निर्वाचन प्रक्रिया नहीं होती। उन्होंने कहा कि दूसरे और चौथे शनिवार को छुटी होती है। निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल को रैलियों के आयोजन के लिए निर्वाचन अधिकारी से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा। अनुमति लेने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग की सुविधा एप में ऑनलाइन भी अप्लाई किया जा सकता है।

Recommended