Corona Vaccine लेना अनिवार्य या इच्छा, जानिए Meghalaya High Court ने क्या कहा? | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The Meghalaya High Court on Thursday told the government not to coerce people to get their Covid-19 vaccine but use persuasion instead. The advice from a two-judge bench of the high court came after it took a dim view of the authorities barring people from opening shops or operating taxis unless they got the jab. Watch video,

देश में चल रहे Corona Vaccination के बीच को लेकर सरकार बार-बार लोगों से अपील कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभी लोग वैक्सीन लगवाएं. ऐसे में गांवों और कई शहरों में भी Vaccine को लेकर लोगों में काफी भ्रम है. लोग वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं. तो कई जगहों पर लोगों को Corona Vaccine लगवाने के लिए मजबूर किया जा रहा है. तो ऐसे में अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या वैक्सीन लगवाना अनिवार्य है या फिर इच्छा, जानिए इस पर Meghalaya High Court ने क्या कहा?

#CoronaVaccine #MeghalayaHighCourt

Recommended