IND vs SA 3rd T20: एक ही बॉल पर दो बल्लेबाज हुए आउट, फिर भी रहे नॉट आउट

  • 2 years ago
भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर (Indore) के होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में भारत को 49 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. हालांकि भारत ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. यह पहली बार है जब भारत ने अपने घर में साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज में मात दी है. इस मुकाबले में एक ऐसा भी नजारा देखने को मिला जिसे देख दर्शक हैरान रह गए. क्योंकि साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ने अपने ही पैरों से स्टंप को उड़ा दिए, लेकिन फिर भी वह आउट नहीं हुए.
#RileeRossouw #RileeRossouwruns #RileeRossouwwicket #RileeRossouwsouthafrica