WT20 India Vs Pakistan: KL Rahul के विकेट पर विवाद, क्या नो बॉल पर हुए आउट | वनइंडिया हिंदी
  • 2 years ago
India suffered a crushing 10-wicket defeat against Pakistan in the ICC T20 World Cup on Sunday. After the match, a controversy has arisen regarding the wicket of KL Rahul. Actually, it is being claimed on social media that the ball on which KL Rahul got out was a no ball. Shaheen Afridi's leg was out of the crease. But the umpire did not give him a no ball.

आईसीसी टी20 विश्वकप (ICC T20 World Cup) में रविवार को भारत को पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के खिलाफ 10 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद केएल राहुल (KL Rahul) के विकेट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि केएल राहुल जिस गेंद पर आउट हुए वो नॉ बॉल थी. शाहीन आफरीदी का पैर क्रीज से बाहर था. लेकिन अंपायर ने उसे नो बॉल नहीं दिया.

#KLRahul #KLRahulNoBallControversy #T20WorldCup
Recommended