Navratri Ashtami 2022: महा अष्टमी हवन विधि 2022 ।Mahashtami Hawan Vidhi 2022 । Boldsky *Religious

  • 2 years ago
Shardiya Navratri has started with Ashwin Shukla Pratipada. Nine forms of Goddess Bhagwati are worshiped on the 9th day of Navratri. Navratri fast ends on Navami Tithi, but before that, on Ashtami, Maa Mahagauri is worshiped and Havan is performed. This time Ashtami is falling on 3rd October in Navratri. On this day Ashtami date is till 4:39 pm in the evening. After that Navami date will start. In such a situation, Ashtami Havan will be done on 3rd October in Navratri. For those who worship Goddess Durga duly during Navratri, it is mandatory to perform Havan. It is believed that the worship of Navratri is not complete without Havan. In such a situation, know how to do Havan on Ashtami in Navratri.

आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. नवरात्रि के 9 दिन मां भगवती के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है. नवरात्रि व्रत का समापन नवमी तिथि को होता है, लेकिन उससे पहले अष्टमी को मां महागौरी की पूजा और हवन किया जाता है. इस बार नवरात्रि में अष्टमी 3 अक्टूबर को पड़ रही है. इस दिन अष्टमी तिथि शाम 4 बजकर 39 मिनट तक है. उसके बाद नवमी तिथि शुरू हो जाएगी. ऐसे में नवरात्रि में अष्टमी का हवन 3 अक्टूबर को किया जाएगा. जो लोग नवरात्रि में विधिवत मां दुर्गा की उपासना करते हैं, उनके लिए हवन करना अनिवार्य होता है. मान्यता है कि हवन के बिना नवरात्रि की पूजा संपन्न नहीं होती है. ऐसे में जानते हैं कि नवरात्रि में अष्टमी के दिन हवन कैसे करें

#Navratri2022 #MahaAshtamiHawanVidhi #AshtamiHawanVidhi

Recommended