37 साल पहले अग्नि स्नान करने वाले पुरुषोत्तम आनंद महाराज अब लेंगे भू-समाधि ! प्रशासन ने नहीं दी अनुमति

  • 2 years ago
राजधानी भोपाल में एक महाराज ने प्रशासन से भूमिगत समाधि लेने की अनुमति मांगी है। बता दे कि भोपाल में 30 सितंबर को पुरुषोत्तम आनंद महाराज की भूमिगत समाधि लेने की घोषणा ने प्रशासन के होश उड़ा दिए। मामला साउथ टीटी नगर में स्ठित माता मंदिर का है। जिसके बाद मौके पर पुलिस प्रशासन उनको समझाने पहुंचा। स्वामी पुरुषोत्तमानंद ने नवरात्रि में जीवित भूमिगत समाधि लेने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा था कि वे 72 घंटे तक समाधि में लीन रहेंगे। 29 सितंबर को वे समाधि लेंगे और 3 अक्टूबर को समाधि से बाहर आएंगे। बता दे ये महाराज इससे पहले भी जल समाधि, अग्नि स्नान कर चुके हैं। पुलिस प्रशासन ने महाराज से समाधि न लेने का निवेदन किया है।