72 घंटे बाद भूमिगत समाधि से बाहर आए पुरुषोत्तम आनंद महाराज, कहा- मां दुर्गा से मिली अपार शक्ति

  • 2 years ago
भोपाल, 4 अक्टूबर। तीन दिनों तक भूमिगत समाधि लेने वाले भद्रकाली बिजासन मंदिर के महाराज स्वामी पुरुषोत्तम 3 अक्टूबर को पूरी तरह से स्वस्थ बाहर निकले। महाराज को जमीन के अंदर से बाहर निकलते देखने के लिए मंदिर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई थी। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद जब तप स्थल से मंदिर के संतों ने महाराज की समाधि से लकड़ी के पटिए हटाना शुरू किया तो लोगों की महाराज को देखने की उत्सुकता और बढ़ने लगी। जब सारे पटिए हटा लिए गए तो महाराज गड्ढे में सुरक्षित मिले और इस तरह उनकी भूमिगत समाधि सफल रही।

Recommended