Navratri 2022: शारदीय नवरात्रि कलश स्थापना सामग्री | Kalash Sthapana Samagri | Boldsky *Religious

  • 2 years ago
On hearing the name of Navratri, a wave of devotion runs among people. Devotees are very excited about these nine days. The Navratri that starts from the Pratipada of Shukla Paksha in the month of Ashwin is called Shardiya Navratri. This time Sharadiya Navratri is starting from 26 September 2022, Monday. On the first day of Navratri, Ghatasthapana i.e. Kalash is established and Mata Rani is installed in the temple of the house.Before the start of Navratri, bring all the materials of worship so that there is no hindrance while worshiping on the first day of Navratri. So let us know the necessary worship materials for Ghatasthapana on the day of Shardiya Navratri.

नवरात्रि का नाम सुनते ही लोगों में भक्ति की लहर दौड़ जाती है। भक्त इन नौ दिनों को लेकर अति उत्साहित रहते हैं। आश्विन मास में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से आरंभ होने वाली नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहा जाता है। इस बार शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर 2022, सोमवार से आरंभ हो रही हैं। नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना यानी कलश स्थापना की जाती है और घर के मंदिर में माता रानी को स्थापित किया जाता है। नवरात्रि आरंभ होने से पूर्व पूजा की सारी सामाग्री लाकर रख लें ताकि नवरात्रि के पहले दिन पूजन करते हुए कोई बाधा न आए। तो चलिए जानते हैं शारदीय नवरात्रि के दिन घटस्थापना के लिए आवश्यक पूजा सामग्री।

#Navratri2022 #Kalashsthapanasamagri

Recommended