Jitiya Vrat 2022: 17 या 18 सितंबर 2022 जितिया व्रत कब | Jitiya Vrat 2022 Kab Hai | *Religious
  • 2 years ago
संतान की दीर्घायु के लिए रखे जाने वाले जिउतिया व्रत को लेकर पंचांग एक मत नहीं हैं। कहीं लोग विश्वकर्मा जयंती के दिन 17 सितंबर से नहाय खाय से शुरू कर रही हैं, वहीं कहीं-कहीं 18 सितंबर को माताएं जितिया का व्रत करेंगी। अश्विनी मास की अष्टमी तिथि को जिउतिया व्रत किया जाता है। इस बार अष्टमी तिथि 17 सितंबर के दिन दोपहर से लग रही है, इसलिए उदया तिथि के अनुसार 18 को यह व्रत किया जाएगा। इस दिन महिलाएं निर्जला उपवास ऱखती हैं और अपनी संतान की दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य व सुख सौभाग्य की कामना करती हैं। इस व्रत में जीमूतवाहन की कथा को सुना जाता है।

The Panchang is not a unanimous opinion regarding the Jiutiya fast to be observed for the longevity of the child. Some people are starting the day of Vishwakarma Jayanti with bathing from 17th September, while in some places mothers will observe Jiutiya fast on 18th September. Jiutiya Vrat is observed on the Ashtami Tithi of Ashwini month. This time Ashtami Tithi is starting from noon on 17th September, so this fast will be observed on 18th as per Udaya Tithi. On this day women observe fasting and pray for their children's long life, good health and happiness. The story of Jimutavahana is heard in this fast.

#JitiyaVrat2022 #JitiyaVratKabKaHai
Recommended