विवादों में घिरे Gujarat के Governor Acharya Devvrat

  • 2 years ago
गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं, उन्होंने हिंदू समाज को ढोंगी नंबर 1 तक करार दे दिया. आचार्य देवव्रत गुजरात के नर्मदा में प्राकृतिक खेती से जुड़े एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बयान दिया. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि धरती पर मौजूद असंख्य प्राणियों में आदमी से ज्यादा ढोंगी, पाखंडी और बनावटी कोई और नहीं है.

#gujrat #acharyadevvrat #amarujalanews

Recommended