Sono Sion बदल देगी आपका जीने का सलीक़ा, जाने इसकी ख़ासियत | Electric Car | वनइंडिया हिंदी |*News
  • 2 years ago
पेट्रोल और डीज़ल की लगातार बढ़ती कीमतों ने वाहन स्वामियों की जेब पर बड़ा प्रहार किया है. जिसको देखते हुए कई कार बनाने वाली कंपनियों ने इसका हल तलाश से हुए इलैक्ट्रिक कारों का ऑप्शन मुहैया कराया है. लेकिन ये अभी भारत में उतनी कामयाब नहीं हुई हैं जितनी उम्मीद थी. इसका कारण है छोटे शहरों में इनके चार्जिंग पॉइट्स का कम होना. लोगों की इन्ही परेशानियों को देखते हुए कुछ कार कंपनियां ऐसी तकनीक पर काम कर रही हैं. जो सूरज की रौशनी से चांर्ज होंगी. दरअसल, जर्मनी की मशहूर इलेक्ट्रिक कार निर्माता सोनो मोटर्स (Sono) ने आम जनता के लिए सबसे पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार बनाने का दावा किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी का दावा है कि Sono Sion दुनिया की सबसे पहली सोलर EV होगी. उनको अपनी इस अपकमिंग कार के लिए बड़े पैमाने पर बुकिंग मिली है.

#SonoSion #ElectricVehicle #solarcar

solar ev, solar car, sono, Sono Sion, Electric Vehicle, Solar car, Solar Car In India, solar car Price,car sedan, sedan Electric Car, EV Car, EV Car In India, सोलर इलेक्ट्रिक कार, सोनो मोटर्स, OneIndia Hindi, OneIndia News, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज़,
Recommended