Ganesh Chaturthi 2022: गणपति की मूर्ति खरीदते समय जरूर रखें इन खास बातों का ध्यान|Boldsky *Religious
  • 2 years ago
भगवान गणेश का उत्सव भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि यानी 31 अगस्त को गणपति की स्‍थापना की जाएगी. गणेशोत्‍सव पूरे 10 दिन चलेगा और 9 सितंबर को प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा. अगर आप भी आपने घर में गणपति लाने वाले हैं तो आपके लिए ये खबर खास है. भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करने की सही दिशा, प्रतिमा का रंग और सूंड की दिशा पर विशेष ध्‍यान देना चाहिए. साथ ही और किन बातों का ध्‍यान मूर्ति खरीदते समय रखना चाहिए, चलिए जानें.

The festival of Lord Ganesha will be established on the Chaturthi date of the Shukla Paksha of Bhadrapada i.e. 31st August. Ganeshotsav will last for 10 days and idol immersion will be done on 9th September. If you are also going to bring Ganpati in your house, then this news is special for you. Special attention should be paid to the correct direction of installing the idol of Lord Ganesha, the color of the idol and the direction of the trunk. Also, what other things should be kept in mind while buying the idol, let's know.

#Ganeshmurtikaisikharide #Ganeshchaturthi2022
Recommended