Nurpur News :कुदरत का कहर, धंस गई जमीन, मकानों में दरारें, लोगों ने भागकर बचाई जान |Himachal Pradesh

  • 2 years ago
कांगड़ा जिले में नूरपुर की पंचायत खेल के वार्ड तीन बरियारा में बीती रात कुदरत के कहर के चलते सात रिहायशी मकान क्षतिग्रस्त हो गए। रात करीब पौने दस बजे अचानक जमीन दरकने से प्रभावित परिवारों को खून पसीने की कमाई से बनाए आशियानों को छोड़कर परिवार सहित आसपड़ोस में रात गुजारनी पड़ी। सुबह जमीन धंसने से घरों में आई दरारों को देखकर हर शख्स स्तब्ध रह गया। अपने घरों की हालत देख लोगों के आंसू निकल आए।
पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। बरियारा में जमीन के दरकने से ओंकार सिंह, बलवीर सिंह, सुरेश कुमार, रमेश चंद, संजू कुमार, प्रदीप व पप्पू के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। प्रभावित परिवारों ने बताया कि शनिवार रात करीब 9:40 बजे उन्हें मकानों की टाइलों के टूटने व जमीन के धंसने की आवाजें आने लगीं। इसी दौरान मकानों सहित जमीन में दरारें पड़ गईं। इनको देखकर सभी घरों से बाहर निकल गए। देखते ही देखते मकानों में दरारें आ गईं तथा जमीन में भी भारी दरारें पड़ गईं। मकानों के अंदर रखा सारा सामान भी दब गया। प्रभावितों ने इस घटना की जानकारी पंचायत प्रधान को दी। उन्होंने एसडीएम को तुरंत हादसे की सूचना दी। रविवार सुबह वन मंत्री राकेश पठानिया ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया। प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को 15-15 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की। वहीं एनडीआरएफ सहित लोक निर्माण विभाग व जनशक्ति विभाग की टीमें मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों में जुट गई है। प्रभावित परिवारों के लिए एनडीआरएफ ने टेंट और रसोई का निर्माण किया है।
#housecollapse #nurpur #landslide #Kangra #HimachalPradesh #weather
Nurpur News :कुदरत का कहर, धंस गई जमीन, मकानों में दरारें, लोगों ने भागकर बचाई जान |Himachal Pradesh