Janmashtami 2022: Mathura से लेकर Mumbai तक देशभर के मंदिरों के करें दर्शन | वनइंडिया हिंदी | *News

  • 2 years ago
Janmashtami 2022: देश भर में जन्माष्टमी का पावन पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है (Janmashtami celebration). भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की धूम कश्मीर से कन्याकुमारी तक देखने को मिल रही है. देश ही नहीं विदेशों में भी श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव उल्लास (krishna janmashtami 2022) के साथ मनाया जाता है। जन्माष्टमी के मौके पर श्रद्धालु, भगवान कृष्ण (lord krishna)की भक्ति में लीन हैं. मान्यता है कि जन्माष्टमी के ही दिन भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था, जो कि भगवान विष्णु के 8वें अवतार माने जाते हैं. जन्माष्टमी के पावन अवसर के मौके पर भक्त भगवान कृष्ण के विभिन्न मंदिरों (krishna temples) में एकत्र हो रहे हैं और भक्ति भाव से पूजा-अर्चना करने में मग्न नजर आ रहे हैं । जय कन्हैया लाल की के जयकारे गूंज रहे हैं। देशभर के मंदिरों में फूलों और रंग बिरंगी लाइटों से सजावट कर दी गई है। कृष्ण जन्माष्टमी के जश्न में पूरा देश डूबा हुआ है| देखें देशभर में कान्हा के स्वागत की तैयारियां कैसी हैं। आपको दिखाते हैं।

#Janmashtami2022 #janmashtamicelebration #Iskcon #janmashtami #Mathura

Recommended