देशभर में जन्माष्टमी (Janmashtami 2022) का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। रक्षाबंधन के बाद अब हर किसी को जन्माष्टमी (Janmashtam) के पर्व का बेसब्री से इंतजार है। इस बार जन्माष्टमी दो दिन मनाने की बात हो रही है। इस बार जन्माष्टमी का पर्व 18 और 19 अगस्त को मनाया जाएगा. इस बार कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ दिन पर अत्यंत शुभ योग (Janmashtmi Shubha Yoga) भी बन रहे हैं. जन्माष्टमी पर वृद्धि योग और ध्रुव योग का संयोग बन रहा है, जिससे इस दिन का महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है. मान्यता के अनुसार इन शुभ योग में भगवान श्री कृष्ण के साथ राधा रानी की पूजा से भक्तों को अक्षय पुण्य की प्राप्ति होगी.