Kejriwal Loan Scam: दो छात्रों को मिला लोन और विज्ञापन पर खर्च हुए 19 करोड़I NewsLaundry I Delhi| AAP

  • 2 years ago
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल अपने स्कूलों का मॉडल का गुणगान करते है. लेकिन NewsLaundry द्वारा RTI क्वज़रिये हासिल की गई जानकारी में बताया गया है की वित्त वर्ष 2021-22 में इस योजना का लाभ पाने के लिए 89 छात्रों ने आवेदन किया, जिसमें से केवल दो छात्रों को ही लोन मिला. योजना के तहत 10 लाख तक लोन मिलता है, ऐसे में अगर मान लिया जाए कि इन छात्रों को अधिकतम 20 लाख तक का लोन मिला होगा, तब भी दिल्ली सरकार के द्वारा किया विज्ञापन का खर्च योजना से कई गुना अधिक है. दिल्ली सरकार ने इस साल इस योजना के विज्ञापन पर 19 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.

#DelhiGovernment #ArvindKejriwal #AAP #KejriwalAdvertisement #BJP #AamAadmiParty #LoanScam #Loan #Scam #EducationLoan #DelhiCM

Recommended