Firozabad : मेस के खाने की शिकायत करमे वाले सिपाही का एक और Video Viral, लगाए गंभीर आरोप

  • 2 years ago
फिरोजाबाद पुलिस लाइन की मेस के खाने को लेकर बीच सड़क पर फूट-फूटकर रोने वाले सिपाही मनोज कुमार का एक और वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में सिपाही ने पुलिस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सिपाही ने कहा कि खाने के शिकायत का वीडियो वायरल होने के बाद उसे आगरा ले जाया गया। चिकित्सीय परीक्षण के नाम पर उसे मेंटल घोषित करने का प्रयास किया गया। इतना ही नहीं सिपाही ने आरोप लगाया कि उसके साथ खींचातानी की गई, जिसमें उसको चोट लगी है...

#FirozabadPoliceLine #FirozabadConstablemanojkumar #viralvideo

Firozabad : मेस के खाने की शिकायत करमे वाले सिपाही का एक और Video Viral, लगाए गंभीर आरोप