बिहार में बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) का याराना टूट के कगार पर आ चुका है (Rift in BJP and JDU alliance)। जेडीयू सुप्रीमो नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इस बीच कुछ ऐसा किया है, जिससे देश के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज़ हो गई है। कहा जाने लगा है, कि बिहार में पॉलिटिक्स का एक नया फॉर्मूला तैयार हो चुका है। चर्चाओं के मुताबिक इस नए फॉर्मूले के तहत जेडीयू और कांग्रेस आगे चल कर गठजोड़ कर सकती है। जी हां, अगर आप अभी भी विश्वास नहीं कर पा रहे, तो आपको बता दें कि राजनीति मे ये सुपर-हॉट चर्चा तब उठ खड़ी हुई, जब जेडीयू सुप्रीमो नीतीश कुमार और कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत की खबरों ने ज़ोर पकड़ा (Nitish Kumar called Sonia Gandhi)।