Pallavi Singh, one of the poster girls for the Congress's 'ladki hoon lad sakti hoon' campaign, has now joined the BJP in Lucknow amid the ongoing assembly elections in Uttar Pradesh. Before this, the other two faces of the campaign -- Priyanka Maurya and Vandana Singh had joined the saffron party.
UP Assembly Election के पहले चरण की वोटिंग के बाद और दूसरे चरण की वोटिंग से पहले Congress को बड़ा झटका लगा है. दरसल यूपी में प्रियंका के लड़की हूं लड़ सकती हूं कैंपेन की एक और Poster Girl ने कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है. Pallavi Singh भी कांग्रेस पोस्टर गर्ल में शामिल थी जिन्हें कांग्रेस ने लड़की हूं लड़ सकती हूं कैंपेन में इस्तेमाल किया था. इसी के साथ पल्लवी तीसरी पोस्टर गर्ल हैं जिन्होंने कांग्रेस छोड़ BJP ज्वाइन कर ली है. देखिए वीडियो