सीने में दर्द किस बीमारी का लक्षण | Seene Me Dard Kis Bimari Ka Lakshan | Boldsky *Health
  • 2 years ago
Chest Pain Causes in English : The condition of having chest pain should never be ignored. Because when chest pain occurs, it means that you are not healthy. You may feel chest pain due to problems in the lungs, muscles, nerves and ribs. But sometimes eating habits and bad lifestyle can also cause chest pain. Watch Video and Know Seene Me Dard Kis Bimari Ka Lakshan?

Chest Pain Causes in Hindi: सीने में दर्द होने की स्थिति को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। क्योंकि जब सीने में दर्द होता है, तो इसका मतलब है कि आप स्वस्थ नहीं है। फेफड़ों, मांसपेशियों, नसों और पसलियों में समस्या होने की वजह से आपको सीने में दर्द (Chest Pain in Hindi) महसूस हो सकता है। लेकिन कई बार खान-पान और खराब लाइफस्टाइल भी सीने में दर्द का कारण बन सकते हैं।अगर आपको लगातार सीने में दर्द हो रहा है, तो यह मायोकार्डिटिस के कारण हो सकता है। इस स्थिति में आपको मांसपेशियों में सूजन, बुखार, थकान, हार्ट बीट तेज होना और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण भी महसूस हो सकते हैं। मायोकार्डिटिस वह स्थिति होती है, जिसमें हृदय की मांसपेशियों में सूजन आ जाती है। सूजन हृदय की रक्त पंप करने की क्षमता कम कर सकती है। इसलिए अगर ये लक्षण नजर आए, तो इन्हें बिल्कुल नजरअंदाज न करें। वीडियो में देखें सीने में दर्द किस बीमारी का लक्षण ?

#SeeneMeDardKisBimariKaLakshan
Recommended