कांग्रेस (Congress) के लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary) के बयान पर हंगामा जारी है. अधीर रंजन के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) पर दिए बयान को लेकर जमकर हंगामा हो रहा है. गुरुवार को सदन में भी हंगामा हुआ. इस विवाद पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि वो राष्ट्रपति मुर्मू से माफी मांगेंगे. लेकिन, वो पाखंडियों से माफी नहीं मांगेंगे. उनके बयान पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) ने पलटवार किया.