GST Rate Hike: Nirmala Sitharaman ने 14 Tweet कर बताया GST क्यों लगाया ? | वनइंडिया हिंदी *Politics
  • 2 years ago
रोज़मर्रा इस्तेमाल में आने वाले कुछ ग्रोसरी आइटम्स (grocery items) को जीएसटी (GST) के दायरे में लाने के बाद से ही सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) घिरी हुई है। एक ओर इसे लेकर जहां विपक्ष हमलावर है, तो वहीं सोशल साइट्स पर आम लोगों की भड़ास भी देखी जा रही है। लोग पूछ रहे हैं, कि आम जनता जब पहले ही महंगाई (Dearness) की चक्की में पिसी चली जा रही है, तो फिर ऐसे में चावल (Rice), दाल (Lentils), लस्सी (Lassi), दही (Curd) जैसी खाने-पीने की चीज़ों पर जीएसटी क्यों लगाई गई। हालांकि जिन आइटम्स पर जीएसटी लगाया गया है वो ऐसे आइटम्स हैं जो पैकट में बंद (packed) कर बेचे जाते हैं। इस पर सरकार की ओर से जानकारी भी साझा की गई थी। लेकिन इसे लेकर अभी भी लोगों के बीच गफलत का माहौल है। ऐसे में अब खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) को सामने आना पड़ा। जीएसटी को लेकर उनकी ओर से बहुत सी बीतें स्पष्ट की गईं।

#NewGSTRate #NirmalaSitharamanTweet #oneindiahindi

GST, Nirmala Sitharaman On GST, New GST Rate, FM Nirmala Sitharaman, Nirmala Sitharaman 14 Tweet, Nirmala Sitharaman tweet, Finance Minister, Sitharaman tweet, GST rates Update, GST Rate Hike Update, GST Council, Chandigarh, GST On Fodd Product, GST Counsil, GST News Updat, GST Latest News, Business News, वित्त मंत्री, निर्मला सीतारमण, जीएसटी, निर्मला सीतारमण ट्वीट, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
Recommended