Mangla Gauri Vrat 2022: मंगला गौरी 2022 कुंवारी लड़किया करें 1 काम,मिलेगा मनचाहा वर |*Religious
  • 2 years ago
मंगला गौरी का व्रत सावन महीने में मंगलवार को पड़ता है। यह व्रत सुहागन व कुंवारी लड़कियों दोनों के लिए काफी शुभ व्रत माना गया है। इस साल सावन का पहला मंगला गौरी व्रत 19 जुलाई को पड़ रहा है। 14 जुलाई से शुरू हो रहे सावन के महीने में चार मंगलवार पड़ रहा है और यह चारों मंगलवार मंगला गौरी व्रत रखने के लिए काफी शुभ है। इस व्रत का उद्यापन सावन महीने के शुक्ल पक्ष में किया जाता है। इस व्रत को रखने से कुंवारी लड़कियों की शादी की राह आसान हो जाती है व जिन लड़कियों के मंगल योग के कारण शादी विवाह में रुकावट आ रही है या देरी हो रही है वह श्रावण मास में मंगलवार को आने वाले मंगला गौरी का व्रत जरूर रखें।

Mangala Gauri's fast falls on Tuesday in the month of Sawan. This fast is considered very auspicious for both married and unmarried girls. This year the first Mangla Gauri fast of Sawan is falling on 19th July. There are four Tuesdays in the month of Sawan starting from 14th July and these four Tuesdays are very auspicious for observing Mangala Gauri fast. Udyapan of this fast is done in the Shukla Paksha of Sawan month.By observing this fast, the path of marriage of unmarried girls becomes easy and the girls whose marriage is getting hindered or delayed due to Mangal Yoga, they must keep the fast of Mangala Gauri coming on Tuesday in the month of Shravan.

#Manglagaurivrat2022 #Kunwarinakyaupay2022
Recommended