Mangala Gauri Vrat : सावनके मंगलवार को रखते हैं मंगला गौरी व्रत, जानें कथा और महत्‍व | Boldsky
  • 6 years ago
On every Tuesday of the Saawan month, Goddess Parvati is worshiped as Mangla Gauri Vrat. At the same time, there is also progress with the future husband's aging. At the same time, married women keep this fast for husband's longevity and health. To keep this fast, every Tuesday of Sawana should rise early in the morning and wear new clothes and duly worship the idol of Mangala Gauri ie Divine Parvati or idol of idol. Place it on a white or red clean cloth on the chawki and complete the poojan method.

सावन माह के हर मंगलवार को देवी पार्वती का पूजन मंगला गौरी व्रत के तौर पर किया जाता है। मान्‍यता है कि अगर ये व्रत अव‍िवाहित कन्‍याएं पूरे योग के साथ करती हैं तो शादी के उनके योग तेज होते हैं। साथ ही भावी पति की उम्र बढ़ने के साथ तरक्‍की भी होती है। वहीं शादीशुदा औरतें इस व्रत को पति की लंबी उम्र व सेहत के लिए रखती हैं। इस व्रत को रखने के ल‍िए सावन के हर मंगलवार को सुबह जल्‍दी उठकर नए कपड़े पहन कर मां मंगला गौरी यानी देवी पार्वती के च‍ित्र या मूर्ती की व‍िध‍िवत पूजा करनी चाहिए। चौकी पर सफेद या लाल साफ कपड़े पर इसे रखकर पूजन व‍िध‍ि पूरी करें।
Recommended