जब Nehru Ji के रक्षामंत्री को राष्ट्रपति ने किया बर्खास्त, क्यों Indira Gandhi से भिड़े महामहिम?

  • 2 years ago
President Election 2022: एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) या विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha), राष्ट्रपति चुनावों में जीत किसी को भी मिले, मगर पद पर बैठने के बाद वो पूरे देश के महामहिम होंगे। भारत का लोकतांत्रिक इतिहास इस बात की गवाही देता है कि कई मौकों पर प्रेसिडेंट (President of India) और प्रधानमंत्री (Prime Minister of India) के बीच का मतभेद खुलकर सामने आया है। फिर चाहे वो डॉ राजेन्द्र प्रसाद (Dr Rajendra Prasad) का हिन्दू कोड बिल (Hindu Code Bill) पर ऐतराज हो या राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) का चीन से मिली हार (Indochina War) के बाद पंडित नेहरू (Pandit Nehru) के रक्षा मंत्री को बर्खास्त करना या फिर इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) और नीलम संजीव रेड्डी (Neelam Sanjiva Reddy) के बीच ब्रिटेन (Britain) के प्रिंस चार्ल्स (Prince Charles) की शादी में जाने को लेकर उठा मनमुटाव... आपातकाल (Emergency 1975) के फैसले पर साइन करने से लेकर राष्ट्रपति शासन (President Rules) लगाने की कैबिनेट की सिफारिश लौटने तक, ऐसे तमाम मौकों से आपको रूबरू करवा रही है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट, जब आमने सामने आ गए भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री (President Vs PM)...

Recommended