Yasin Malik:31 साल पुराने रूबिया सईद अपहरण केस में यासीन मालिक की पेशी

  • 2 years ago
Yasin Malik:31 साल पुराने रूबिया सईद अपहरण केस में यासीन मालिक की पेशी
#voiceofbharat #yasinmalik #rubiasaeed
जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) प्रमुख यासीन मालिक पर 31 साल पुराने रूबिया सईद अपहरण केस में टाडा कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं.आपको बता दें की यह केस 31 साल, पुराना है. जिसमें यासीन मलिक के ऊपर रूबिया सईद के किडनैपिंग और आतंकी हमले में शामिल होने का आरोप है.इस मामले में सीबीआई ने टाडा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी जिसमें यासीन मलिक समेत दो दर्जन आरोपियों के नाम शामिल हैं। इसमें कई फिलहाल फरार चल रहे हैं। 31 साल पुराने इस अपहरण केस से देश में हड़कंप फैल गया था। इसके बदले में 5 आतंकियों को छोड़ना पड़ा था। जानकारी दे दें कि , रूबिया के पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद, उस समय वीपी सिंह सरकार में गृहमंत्री थे। आज इसी मामले को लेकर दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद यासीन मलिक के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हो रही है.और साथ ही,रुबिया सईद को जम्मू की टाडा कोर्ट में आज बयान देने के लिए बुलाया गया
Youtube link -https://www.youtube.com/voiceofbharattv
facebook link - https://www.facebook.com/voiceofbharattv
twitter link- https://twitter.com/VoiceOfBharattv
Instagram link - https://www.instagram.com/voiceofbharat_tv/
Koo Link - https://www.kooapp.com/profile/voiceofbharattv

Recommended