Good News: बालाघाट में एक साथ जन्मे 4 बच्चों को नया जीवन, खुशियों में लगा डबल चौका

  • 2 years ago
बालाघाट, 15 जुलाई: "कहते है 'कुछ मिल जाना किस्मत से भी होता है', पर कुछ हासिल तो कोशिशों से ही होता है"...मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के सरकारी अस्पताल ने इन्ही लाइनों को चरितार्थ करके दिखाया हैं। एक महिला से समय से पहले जन्में एक साथ 4 बच्चों के बचने की लोगों ने उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन अच्छी खबर (Good News) ये है कि अस्पताल के स्टाफ की कोशिशों ने नवजात बच्चों को नई जिंदगी दी है। यह किसी बड़े चमत्कार से कम नहीं कि 29वें हफ़्ते में प्री- मैच्योर डिलिवरी से जन्में बच्चों. जिनकी हालत बेहद गंभीर थी, वह अब सबकी आँखों का तारा बनकर अच्छे से घर पहुंचे है। इस मामले ने एक बार फिर सरकारी अस्पताल के डाक्टर्स के प्रति भरोसा बढ़ाने का काम किया है।

Recommended