Sri Lanka में Indian Army क्यों नहीं भेज रहे PM Modi, क्या Rajiv Gandhi की IPKF भूल गए BJP MP Swami?
  • 2 years ago
बीजेपी सांसद सुब्रमण्यन स्वामी वकालत कर रहे हैं कि श्रीलंका में हालात को संभालने के लिए जरूरी हो तो भारत को अपनी सेना भेजनी चाहिए. सोशल मीडिया पर ऐसे मैसेज की बाढ़ सी आई हुई है कि श्रीलंका में हालात को संभालने के लिए भारतीय सेना को लगाया गया है. लेकिन श्रीलंका में भारत के उच्चायोग ने ये साफ कर दिया है कि भारत श्रीलंका में अपनी सेना को नहीं भेज रहा है. हालांकि आज से करीब 35 साल पहले श्रीलंका की मदद के लिए भारत ने अपनी सेना भेजी थी. भारतीय सेना को तब गंभीर नतीजे भुगतने पड़े थे और 1200 जवानों को अपनी शहादत देनी पड़ी थी. आखिर हुआ क्या था 35 साल पहले, पूरी कहानी बता रहे हैं अविनाश राय.
Recommended